दिन भर बात करते रहना ही साथ नहीं होता.
एक मेरी भी जिंदगी जो दूर है मजबूर है
लकिन हर पल साथ है..............
माना कि अब वो नहीं दे पाते वक़्त
पर कोई गिला नहीं,
उनके हिस्से का वक़्त हम खुद को दे लेते हैं.
हाँ दूर है पर कोई बात नहीं
मेरे पे उसकी तस्वीर है ना 😏.
हर पल जैसे ही याद आती .
उस पागल की तस्वीर देख लेते है.
हाँ पहले थोड़ा गुस्सा आता फिर उसकी
वो smile वो उसकी गिलहरी सी आंखे😄😄😂
वो उसका तस्वीर मैं भी attitude दिखाना
सब कुछ नॉर्मल कर देता 😊
बहुत केयर करती वो मुझे पता है,
कुछ कह नी पाते मुझे पता है.
हाँ सबको खुश रखती वो अपने
दुख को छुपाती समझती जैसे
किसी को पता नहीं लगेगा.
पर उसको ये नी पता जब वो खुश रहती
दिल से तभी हम भी खुश रहते.
हाँ तुम बस खुश रहना, दूर रहो चाहे जितना रह लो,
बस दिल के करीब रहना.
कभी बस ख्याल आए मेरा तो ,
हल्का सा मुस्कुराना जरूरी नहीं
बात करने के लिए खुद को मुसीबत मैं डालो.
हाँ अभी वक़्त सही नहीं हालत सही नहीं
पर इंतजार करते है फिर पुराने वाले समय का.
वो कहते है ना सब वक़्त लौट के आता है
तो अपना भी आयेगा.............
फिर से हम जरूर मिलेंगे
आज नहीं तो कल कल नहीं तो परसों
बस ये उम्मीद जीने की वजह
खुश रहने की वजह वक़्त का इंतजार
0 Comments