अजीब कशमकश में है ये जिंदगी.
ख्वाब देती है तो हकीकत छीन लेती है जिंदगी ।
हकीकत दिखाती है तो ख्वाब छीन लेती ये जिंदगी ।
अजीब कशमकश में है ये जिंदगी.
जरूरी नहीं हर किसी की चाहत पूरी करे जिंदगी.
किसी किसी को अधूरा भी छोड़ देती है जिंदगी
अजीब कशमकश में है ये जिंदगी. ..........।
अधूरी जिंदगी भी पूरी सी लगती,
जब मैं की जगह हम साथ हो.
माना कि जिंदगी ने सोचा है कुछ और ही
पर एक दूसरे के साथ से पूरी सी लगती जिंदगी.
बहुत कुछ लेने की चाहत है जिंदगी
और बहुत कुछ लुटा देने की आदि है जिंदगी
अजीब कशमकश में है ये जिंदगी. ..........।
एक दूसरे की खुशी के लिए ,
खुद को भुला देती जिंदगी.
वो खुश कैसे रहे ये हुनर भी सीखा देती जिंदगी।
अजीब कशमकश है जिंदगी, अजीब कशमकश है जिंदगी
0 Comments