साथ साथ चलते हैं ना

 वाज़िब सवाल तुम्हारा कल क्या होगा हमारा.?? 

तब तक जब तक जिंदगी है हमारी, साथ चले हस्ते हस्ते एक दूसरे की जीत हार हमारी. 

जरूरी तो नहीं ना यार हर रिस्ता शादी से ही पूरा होता होता,कुछ रिस्त.अधूरे होकर भी पूरे रहते है ना .मुझे उस अधूरे रिश्ते मे रहने दो ना 

जब तक साथ है तो रिस्ता प्यार का निभाते है ना 
 तीसरी मंजिल के आने तक, फिर से पुराने रिश्ते की तरह रह जाते हैं ना. 

पागल हम ऐसे थोड़ी की अपनी खुशी के लिए सबको रुला दे, हम दोनों तो ऐसे जो एक दूसरे की खुशी के लिए ख़ुद को भुला दे. 
 
अभी तो सिर्फ इस मुस्कान, तेरी डाँट का मुझे ही हकदार और तेरी हिम्मत रहने दे ना 😊

तेरे हर दर्द को मुझ से होकर जाने दे, और तेरी  खुशी मेरे से होकर आने दे ना. 

जब मिले हम हालातों के साथ ही चलते आए है ना, तो आगे भी हम सही कर लेंगे इतना तो विश्वास कर लेना. 

 मुझे हर पल अभी का तेरे संग रहना , जितना हो सके उतना तो एक दूसरे को वक़्त देने की कोशिश कर लेते है ना . 

 हम जानते एक दूसरे की खुशी ही हम दोनों की खुशी, तो अभी तो खुश रहते है ना . 

अभी अकेला हूं बहुत, तो अपने पास रख कर रोने और हंस लेने दो ना. 
जब आयेगी हम दोनों के पास तीसरी मंजिल तब हम दोनों मे सही फैसला लेने वाली आप दादी अम्मा हो ना 😀

हर वक़्त मानी है बात तेरी , पर जब अभी हालात सही तो दूर होने की बात सोच भी नहीं इतना सी बात मेरी मान लो ना . 

चलते है साथ  जब तक पैर थके नहीं, फिर से उठाने के लिए हम दोनों के रिश्ते की प्यार वाली रिवाईटल कैपसूल है ना 😂😂

चाहता  तो हूं हर पल जीना साथ तेरे पर वो मंजिल आने तक जितने भी पल साथ है उसमें तुम तुम रहो ना. 

आज तो मुझे ही सिर्फ आपके पास रोने, हसने  और ऑनलाइन नहीं आने पर लडऩे दो ना 😒

प्यार  है, रहेगा दूर हो या पास  इस प्यार के एहसास को रहने दो ना. 

जरूरी नहीं कल भी हम उतना साथ दे पाए हो सकता कभी कभी बात कर पाए पर आज तो साथ है तो सब कोशिस कर लेते हैं ना. 

अभी साथ छुटा तो कोई सम्भाल नहीं पाएगा क्युकी मेरे पास अभी कोई और बहाना है नहीं ना 

यार होना वही जो उसने सोचा है, फिर उसको अपना काम करने देते हैं ना . 

है मजबूरी बहुत अपकी पर मेरे लिए थोड़ी सी कोशिश कर लो ना. 

मंजिल तीसरी आने तक साथ ही रहो ये अरदास मेरी सुन लो ना. 
           ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️





Post a Comment

0 Comments