आज उनकी कुछ बात करते हैं

चलो आज उनकी बात करते हैं, हाँ हाँ मेरा मतलब आज भी उनकी बात करते हैं.
कैसे है वो कैसे है वो आज कुछ बयां करते हैं 😊
हस्ते जब चहकती मेरी दुनिया, खुशी से उनकी महकती मेरी दुनिया. 

उनकी आँखों में सजे काजल के दीवाने हो गये. 
उनकी आँखों मे  सजे चश्मे से दीवाने हो गए . 
बन के जो मिले थे अजनबी उनकी अदा के दीवाने हो गये
नींद चुरा ली आँखों की, ख्वाबों में भी शामिल हो गये. 
जो थे बेगाने किसी पल आज वो दिल से अपने हो गये
करने लगे बातें तन्हाई में, दीवाने से हो गये
रखा जब उन्होने हाथ हमारे दिल पे धड़कन को भी चुरा ले गये
कुछ ग़ज़लें लिखने लगे,कुछ कवितायें भी बन गयी
देख के उनकी खूबसूरती प्यार भरी नज्म भी कुछ बन गयी
वो मुस्कुराये इस कदर की ये फिज़ायें भी उनसे जल गयी
मेरा यार मेरा प्यार है खूबसूरत बेपनाह इतना
कि मेरी नज़रें भी उनकी खूबसूरती पे थम गयी. 

हाँ गुस्सा जब आता उनको, फिर तो सामत आ जानी अपनी.
पर पल भर मे उनके, दिल से प्यार की हवा बह भी जानी. 
चेहरा उनका ऐसा खूबसूरत जैसे हिमालय की बर्फ की चादर . 
मुस्कान उनकी ऐसे जैसे राधा जी की मुरत 😊. 
लब उनके ऐसे की, जैसे चेरी के फूल 🍓🌹, देख कर उनको सब जाते हैं भूल. 
जब जुल्फों को वो एक तरफ गले से रखते, क्या कहु यार बस समझो की बस फिर वो ही वो दिखते 😍😍☺️☺️. 
वो उनका अपनी छोड़ कर, हर किसी के लिए सोचना. 
बस बाकी सब कैसे खुश रहें उसके लिए दौड़ना. 
बहुत प्यारी है वो शब्दों मे कह नहीं सकता. 
हाँ इतना पता बिन उनके कहीं जी नहीं लगता 
किस्मत की बात है कि आप हमें मिले, वर्ना हम तो भीड़ पर भी तहाँ चले.
Thanku so much मुझे life का हिस्सा बनाने के लिए. 


Post a Comment

0 Comments