तुम को तुम नहीं हम करने को दिल करता, बस तुम्हें प्यार और प्यार करने को दिल करता ।।





तेरे अह्सास से ही दिल खिल उठता, 
तेरे तस्वीर से ही मन ज़ी उठता ।।
देखता हूं तुझे तो यूँ धड़कता है दिल, 
बस तुझे ही देखने को जी करता है।।

खिलखिलाते तेरे इन लबों को छूने का दिल करता,
तुझे सीने से लगाकर तेरी धड़कन को सुनने का दिल करता।।
तेरे बालो को छुते हुए ढेर सारी बातें करने को दिल करता,
तेरे हाथो मैं हाथ रखकर लंबी शैर को दिल करता ।।

रुकते कहीं तो चलते चलते थक जाओ तुम,
तो तुम्हें उठाकर ले चलने को दिल करता. 
उमड़ता हुए प्यार को आँखों से देने का दिल करता .
बैठ जाते कही तो तेरे गोद पर सर रखकर  सोने को दिल करता, 
तुम को तुम नहीं हम करने को दिल करता ,
बस तुम्हें प्यार और प्यार करने को दिल करता ।।
 

Post a Comment

2 Comments