अजनबी शहर मे पुकारे कौन??
अब हवस है सभी की आँखों मे,
चश्मे दिल से निहारें कौन??
चांद से भी हसीन है कोई,
पूछने आए सितारे कौन??
वक्त के साथ हो लिए तुम भी.,
पूछते है कि अब हम तुम्हारे है कौन??
दुश्मनी खुद से हो गए अब तो ,
जंग खुद से हो तो हारे कौन??
काटनी है सो काट लेंगे हम,
बिन तेरे जिंदगी गुजारे कौन??
0 Comments