हम साथ - साथ है. बस कभी साथ ना छोड़ना .

चहरे पे एक मुस्कान सी आ जाती है, 
तुम्हारे ऑनलाइन आने से. इस पागल की सारी खुशिया
 तुमसे है,-आधी तुम्हें मनाने से और आधी तुम्हें सताने से. 

जब तुम हस्ती हो तो, दिल मेरा चहक उठता, 
जब होती sad आप तो मन बस रोने को करता. 
नहीं लगता जी कहीं भी किसी भी बहाने से, 
क्या करू यार दिल बस करता तुम्हें हँसाने को. 

चाह कर भी मे जब आपको, ख़ुशी नहीं दे पाता. 
ये प्यारे से गालों पर डिम्पल नहीं ला पाता . 

तब लगता यार की ऐसा क्या करू की आप खुश हो जाए. 
पर यार उस वक़्त आपको खुश करने के लिए 
ये कमबख्त वक़्त पीछे पड़ जाता. 

जितनी भी दूर रहो ये मुझे शिकायत नहीं ,
 बस दिल में मेरे आप रहो ये मायने रखता. 

हाँ msg वक़्त बे वक़्त msg हूं आपको करता , 
 यार वो इसलिए कि आपको खोने से दिल डरता. 

और जब भी मे कोई गलती करू तो बता देना मुझे
, पर छोड़ के ना जाना कभी किसी बहाने से. 

जितना भी वक़्त मिलता तुम्हारे साथ 
वो मेरे लिए बहुत है यार. 
अपकी खुशी के लिए ये इम्तहान को भी तैयार. 
बस कभी साथ ना छोड़ना यार. 
बस कभी साथ ना छोड़ना यार 

Post a Comment

1 Comments