सालो की जरूरत नही किसी के खास बनने मे ,
चंद लम्हे ही काफ़ी है किसी को समझने के लिऐ।।
मुझे ना पता की क्या वजह की तुम अपने से लगे,
सायद जिसे कह सकूं दर्द अपन वो हम दर्द लगे।।
काश की मे भी लड़ आता अपनी क़िस्मत से,
उन्हे समझा पाता अपने हिसाब से।।
जरूरी नही की रिश्ता बनने में सालो लगे ,
सालो की जरूरत नही किसी के खास बनने मे ।।
कुछ खास हो तुम सयाद ऐसे ही हो तुम??
बात सुनते समझते सायद समझदार भी तुम 🤣।।
कैसे निभाना रिश्तों को खुद को भुला कर,
दिल से तारीफ तुम्हारी इतने दारियादिल भी तुम।।😎
सालो की जरूरत नही किसी के खास बनने मे ।।
नए जाने अब तुम पहले से भी खाश लगने लगे ,🐒
देख तुम्हारा साफ दिल हम उसके लिए झुके।।😩
बहुत कम देखे तुम्हारे से भले लोग,😋
जो खुद से पहले दूसरे का दर्द देखे।।🥰
सच कहें अब देख तुम्हारी सादगी अब और याद आ रहे,😫
पल पल में हर पल अब तुम रुला रहें।।😥
जल्द ही तुम लौट फिर आना,🙏
फिर से कैसा है बे तू कह के डांट जाना।।🐒
इंतजार हर इक अपने लम्हे में दोस्त रहेगा।।
बस कोशिश करना की तुम जल्द से जल्द आना ।।
सालो की जरूरत नही किसी के खास बनने मे ।।
0 Comments