बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से , हो सके तो बात कर किसी बहाने से.



बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर किसी बहाने से.
कैसे भी कर जैसे भी कर ये तुझ पे छोड़ा,
खामोशी से तेरी अब चैन भी नहीं थोड़ा,
वापस आ कर फिर से बात कर ले,
थोडा ही सही पर तू हामी भर दे।।
तेरा चुप हो जाना इस तरह मुझे बैचैनी देता,
मेरी आंखो में नमी और मायूसी देता।।
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर किसी बहाने से ।।

जिद ही समझ इसे या मेरी मजबूरी,
तेरा बात करना मेरे लिऐ ज़रूरी।।
ख़ुद के लिऐ ना सही मेरी जरूरत के लिऐ ,
वक्त अपना दे मुझे खुश रहने के लिए।।
और कुछ नही तेरे से मैं मांगने वाला,
बस तेरा वो वक्त ही मांगू अपना वाला।।
कुछ घड़ी ही सही मेरी बात सुन तुम जाओ ,
इस उदासी को एक पल ठहर के दूर कर जाओ।।
फिर चले जाना तुम अपनी दुनियां मे,
बस कुछ पल मेरी दुनियां में वक्त बीता जाओ।।
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर किसी बहाने से ।।


Post a Comment

5 Comments