ना भुला ना दूर हूं एक बार आंखे बंद कर सोच तो सही, पास ही पाओगे जब भी सोचोगे मे मै रहू या ना रहूं।।

 


उदास ना हो खुश रहो, 
मेरा जाना या आना हो या नहीं,
उदासी से दूर रह जीयो खुशअंदाज,
ये ही ख्वाइश तुम्हारे लिऐ हर पल मेरी ।।
याद मे नही होते जो दिल मे बसते ,
उन्हे भूल जाना या दूर जाना मुमकिन नहीं ।।
अब भी एक पल तुम्हारा ,
मेरा हर पल गुजार देता !!
मेरे लिऐ मेरा ये इतना ही काफ़ी ।।
जितना हूं तेरे लिए अब उतना भी सही हूं ।।

हालातों को बता यूं परेशां तुम्हें करू ये ठीक नहीं,
सच कभी — कभी छुपा हुआ ही रहे ,
ये सभी के लिए कभी होता सही।।
हो जाऊं मैं गर आंखों से ओझल तो परेशां हो नहीं ।
हालत बुरे भी है पर फिर भी सही है समझायूं ये अभी।।
हो सकता कुछ दिन या महीनों मे होगा कुछ अनचाहा,
बात ये ना ही कहूं ये ही ठीक सही।।


ना भुला ना दूर हूं एक बार आंखे बंद कर सोच तो सही,
पास ही पाओगे जब भी सोचोगे मे मै रहू या ना रहूं।।




Post a Comment

1 Comments