काश तूने मुझे छोड़ दिया होता।।
तोड़ा होता दिल मेरा बेदर्द की तरह,
काश तूने रिश्ता खत्म कर दिया होता।।
होता ना फिर दर्द ऐसा तेरे छोड़ जानें का,
होता ना फिर ऐसा तेरे चले जाने का।।
काश तू अपना बना बाते ना करता,
काश तू मुझको अपना ना कहता।।
फिर तू छोड़ जाता तो याद ना आता,
तुझे फिर आने जानें वालो जैसा भूल जाता।।
अपना भी कहा और पराया बना डाला।।
ऐसा मारा मुझ्को की जान भी ना रही,
जिंदा भी है और सांस रूक रही।।
तुने इन सांसों को ऐसा क्या कर डाला,
यार मेरे यार तुने क्या कर डाला।।
जाता भी नहीं और आता भी नही,
मेरे दिल को तुने आता जाता कर डाला।।
यार मेरे यार तुने क्या कर डाला,
पाता भी नही तुझे पर तबाह कर डाला।।
यार मेरा यार तू कैसा जादूगर,
सालों हुऐ गए तूझे पर तू फिर भी इधर।।
आता ना नजर मुझे, पर दिल को आता नज़र।।
कैसा जादूगर तू कैसा जादुगर।।
बात भी ना करता याद भी ना करता,
जाने चुप चाप इस दिल मे क्या तू करता ।
तूझे भूलू या मैं खुद को भूलू इधर ,
या दिल को मार हो जाऊं बेफिकर।।
रोने भी देता और सोने भी ना देता,
यार मेरे मुझको क्यों इतनी सजा देता।।
बोल दे तू ही क्या करना मुझे ,
यार मेरे यार तू चैन दे मुझे ।।
यार मेरे यार तुने क्या कर डाला,
पाता भी नही तुझे पर तबाह कर डाला।।
0 Comments