आसार मेरे ये तो जमाने के लिऐ है,
कुछ अल्फाज उनको सुनाने के लिए है।।
पलकों में जो भर लोगे तो कांटो से चुभेंगे ,
कुछ ख्वाब तो सिर्फ आंखो मे सजाने के लिए है ।।
अब यूं नहीं ठीक की हर दर्द मिटा दे,
कुछ दर्द तो सीने से लगाने के लिए हैं।।
0 Comments